Header Ads Widget

Responsive Advertisement

What is computer

कंप्यूटर क्या है What is Computer

         कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है यह डाटा निर्देश सॉफ्टवेयर तथा परिणामों को स्टोर भी करता है ताकि आवश्यकतानुसार इनका उपयोग किया जा सके यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उसके विश्लेषण का कार्य करता है

What is computer





 कंप्यूटर के बुनियादी कार्य :

  • डाटा को इनपुट के रूप में स्वीकार करना 
  • डाटा को दिए गए निर्देशों के अनुरूप प्रोसेस कर सूचना में बदलना
  • डाटा और सूचना को भविष्य में उपयोग के लिए स्टोर करना
  • सूचना का विश्लेषण कर आउटपुट के रूप में निर्गत करना

Components of computer :

            कंप्यूटर का प्रत्येक घटक किया तो हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर , सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है :- 

  1. हार्डवेयर
  2.  सॉफ्टवेयर
  3.  डाटा 
        हार्डवेयर कंप्यूटर मशीन का वह भाग  जिसे हम देख और छूकर महसूस कर सकते हैं  , हार्डवेयर कहलाता है जैसे कीबोर्ड , माउस , मॉनिटर  , सीपीयू  , प्रिंटर  , हार्ड  डिस्क ड्राइव , मदरबोर्ड  ,प्रोसेसर  , स्पीकर आदि |

      सॉफ्टवेयर अनुदेशों  प्रोग्रामों का समूह जो कंप्यूटर को यह बतलाता है कि उसे क्या और कैसे करना है सॉफ्टवेयर कहलाता है |

     डाटा कच्चे तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन है जिससे कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता |


Post a Comment

1 Comments

feel free to comment